
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस, निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष व चकराता से विधायक प्रीतम सिंह सहित कई कांग्रेसी नेता मुख्य सचिव से मिले।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार को प्रीतम सिंह ने पत्र के माध्यम से मुख्य सचिव को अवगत कराया कि हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम व पुलिस प्रशासन द्वारा एक विशेष क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाना ही था तो पूरे क्षेत्र एक समान तरीके से चलाना चाहिए, एक क्षेत्र विशेष को फोकस करके अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाना न्यायोचित नहीं है ।जब प्रभावित लोगों ने हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश से संपर्क किया तो विधायक ने स्थलीय निरीक्षण करने की बात कही उसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा सुमित हृदयेश के घर भारी पुलिसबल तैनात कर के उन्हें नजरबंद कर दिया गया। प्रीतम सिंह ने कहा कि इस तरह के प्रकरण से चुने हुए जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन हो रहा है इस प्रकरण की जांच कराई जानी चाहिए वह दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें
प्रीतम सिंह ने मुख्य सचिव से यह भी कहा कि लखवाड़-व्यासी परियोजना के अंतर्गत लोहारी गांव के निवासियों को विस्थापित किया जा रहा है क्योंकि पूरा गांव डूब क्षेत्र में है इसलिए पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल वहां से ग्रामीणों को हटाया जा रहा है ऐसे में गांव वासियों ने मांग की है कि उन्हें कम से कम एक हफ्ते का समय दिया जाना चाहिए ताकि वह अपने घर का सामान व पशु आदि की उचित व्यवस्था कर सकें ।
Also read
Dehradun; छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में करनपुर स्थित ब्यूटी पार्लर वाले की पिटाई