
पत्थरबाजी करने वाले चिन्हित होगी कठोर कार्यवाही
नौ फरवरी को देहरादून में पुलिसकर्मियों पर हुए पथराव मामले मे कुछ अराजक तत्वों को चिन्हित किया गया है यह कहना है एसएसपी, देहरादून दिलीप सिंह कुंवर का उन्होंने बताया की बेरोजगार संघ द्वारा गांधी पार्क में दिए जा रहे धरने प्रदर्शन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अराजकता फैलाने के उद्देश्य से मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के ऊपर पथराव किया गया था, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई थी साथ ही सार्वजनिक व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचा था। पुलिस द्वारा मौके पर हुई वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के माध्यम से ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।