उत्तराखंडफीचर्ड न्यूज़सामाजिक
Trending
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 मार्च को पहुंचेंगे उत्तराखंड
सेवा मिशन की ओर से सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी 27 मार्च को हरिद्वार पहुंच रहे हैं। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी की जा रही हैं ,दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से आयोजित रजत जयंती समारोह के समापन के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हरिद्वार पहुंच रहे हैं।
आपको बताते चलें कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन कुष्ठ रोगियों के बच्चों के लिए कार्य करता है आशीष गौतम द्वारा 1997 में सेवा मिशन की शुरुआत की गई थी। चंडी घाट के पास स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन कुष्ठ रोगियों के बच्चों के लिए शिक्षा, चिकित्सा आदि सहित उनके जीवन स्तर को सुधारने का काम कर रहा है ताकि यह बच्चे बड़े होकर अपने पैरों पर खड़े हो सके और मुख्यधारा में शामिल होकर भारत की तरक्की में अपना योगदान दे सकें।