कहते हैं सुबह की सैर सेहत के लिए अच्छी होती है और जब मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री से भेंट हो जाए तब कहने ही क्या
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चंपावत भ्रमण के दौरान प्रातः सैर पर क्षेत्र के लोगों से बातचीत कर विकास कार्यों को लेकर फीडबैक लिया व आमजन की समस्याओं को भी जाना। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्य बाजार के दुकान स्वामियों से भी बात कर उनका हाल-चाल जाना इसके पश्चात उन्होंने गौरलचौड़ मैदान पहुँचकर वहाँ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे युवाओं से बातचीत की व उनका उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।