
नवीन जोशी ने कहा कि वह नगर निगम देहरादून के सभी 100 वार्डो में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन कर कांग्रेस के लिए जनसमर्थन जुटाने का काम करेंगे।
देहरादून 3 मई 2024:प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं वॉर रूम के चेयरमैन नवीन जोशी ने कहा कि वह नगर निगम देहरादून के सभी 100 वार्डो में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन कर कांग्रेस के लिए जनसमर्थन जुटाने का काम करेंगे। जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान मेयर के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि मेयर पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगे थे लेकिन इसकी जांच सरकार ने आज तक नहीं कराई, स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रूपये को ठिकाने लगाया गया। इंन्वेर्स्ट समिट के नाम पर चकराता रोड स्थित एलआईसी की गिरासू बिल्डिंग पर साज सज्जा के नाम पर करोड़ों रूपये खर्च कर दिए गए, परन्तु वहाँ की खिड़कियों के शीशे टूट चुके हैं
मॉक ड्रिल के ज़रिए आपदा प्रबंधन टीमों ने अपनी तैयारियों को परखा
व साज सज्जा का सामान नीचे गिरने लग गये हैं। जब एलआईसी ने पहले ही उक्त भवन को गिरासू भवन घोषित कर नोटिस बोर्ड लगा रखा है तो किसके कहने पर करोड़ों रूपये इस गिरासू भवन पर खर्च कर दिए गए। जोशी ने कहा कि इस कार्य की जांच होनी चाहिए, और दोषी अधिकारियों व नेताओं से रिकवरी कर सरकार का घाटा पूरा करना चाहिए।