उत्तराखंडदेश-विदेशफीचर्ड न्यूज़सामाजिक
Trending

बुलंद हौसलों के साथ आयुष ठाकुर पहुंचे देहरादून,11000 किलोमीटर की है पदयात्रा

गुरु शंकराचार्य से मिली है प्रेरणा

दृढ़ इच्छाशक्ति और बुलंद हौसलों के साथ आयुष ठाकुर पहुंचे उत्तराखंड, 11000 किलोमीटर की है पदयात्रा, उत्तराखंड के चारो धाम सहित देशभर के आठ ज्योतिर्लिंग के दर्शन को पैदल तिरंगा लेकर निकले हैं आयुष ठाकुर।

कहते हैं मन में किसी बात को ठान लिया जाए तो फिर उसकी हार नहीं होती। ऐसे ही हैं मेरठ के रहने वाले आयुष ठाकुर जिन्होंने अपने लिए एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया है 11000 किलोमीटर की पदयात्रा का।

Ayush thakur
आयुष ठाकुर यूं तो सामान्य परिवार से हैं पर हाल ही में चार धाम यात्रा के दौरान केदारनाथ में आयुष ठाकुर को गुरु शंकराचार्य की जीवन के बारे में जानने का मौका मिला। आयुष ठाकुर को पता चला कि गुरु शंकराचार्य ने मानव जीवन के उत्थान के लिए पूरे देश का भ्रमण किया था।फिर क्या था आयुष ठाकुर के मन में बार-बार यह विचार आने लगे कि किस तरह देशभर में पैदल यात्रा की जा सकती है।

गुरु शंकराचार्य से प्रेरणा लेकर आयुष ठाकुर ने भी देश भर की तिरंगा पैदल यात्रा का दृढ़ निश्चय किया।
आयुष ठाकुर अपने भाई व कुछ दोस्तों के साथ हाथ में तिरंगा लेकर 11000 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकल पड़े हैं मेरठ से ऋषिकेश ,देहरादून ,यमुनोत्री ,गंगोत्री , केदारनाथ ,बद्रीनाथ, बद्रीनाथ से सीधा गुजरात ,गुजरात से उड़ीसा, रामेश्वरम सहित आठ ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने हैं आयुष ठाकुर वहां से मथुरा काशी होते हुए अपनी 11 हज़ार किलोमीटर की पैदल यात्रा को पूरा करेंगे।

ayush thakur
11000 किलोमीटर पैदल चलना एक बहुत बड़ा लक्ष्य है।और आयुष ठाकुर प्रेरणा है उन युवाओं के लिए भी जो घर का जरूरी सामान लेने मोहल्ले की किराना दुकान तक भी पैदल नहीं जाते।

आयुष ठाकुर सनातन धर्म की रक्षा,लोगों में एकजुटता व देश प्रेम का संदेश लेकर हाथ में तिरंगा लिए 11000 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकले हैं उनका लक्ष्य है कि दो साल के भीतर वह अपनी यह पैदल यात्रा पूरी कर लेंगे।

देखिए आयुष ठाकुर का वीडियो उनके भाई चेतन चौहान थे बातचीत

 

कृषि मंत्री गणेश जोशी का यूरोपीय दौरा पूरा, जैविक कृषि के क्षेत्र में राज्य बनेगा अग्रणी

To join our facebook page click here

NewsGrid Desk

न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button