
23 अगस्त को दमदार तरीके से होगा भराड़ीसैंण विधानसभा का घेराव :ज्योति गैरोला
देहरादून 20 अगस्त 2024: 21 से 23 अगस्त गैरसैंण में होने जा रहे बजट सत्र को घरेने के लिए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं चूकना चाहती। प्रदेश महिला कांग्रेस 23 अगस्त को भराड़ीसैण विधानसभा घेराव करेगी। महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने बताया कि महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अपराध,ईडी का दुरुपयोग ,महंगाई, बेरोजगारी,स्वास्थ्य, शिक्षा,अग्निवीर,महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण सहित तमाम मुद्दों को लेकर महिला कांग्रेस विधानसभा घेराव करेगी।
आल्सो रीड
21 से 23 अगस्त गैरसैंण मानसून सत्र के लिए सरकार तैयार
ज्योति रौतेला का कहना है कि सरकार मात्र औपचारिकता के लिए गैरसैंण में विधानसभा सत्र आयोजित कर रही है जबकि उत्तराखंड के तमाम मुद्दों के लिए तीन दिन का समय पर्याप्त नहीं है। हाल ही में आईएसबीटी देहरादून एक नाबालिक बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना, रुद्रपुर की घटना, बहादराबाद की घटना ऐसी तमाम घटनाएं हैं जिन पर सरकार को गर्ने के लिए उत्तराखंड महिला कांग्रेस पूरे जोर के साथ भराड़ीसैंण विधानसभा घेराव करेगी।
Also read
भव्य तरीके मनाई गई हिमवंत कवि चंद्र कुवंर बर्त्वाल की 105 वीं जयंती