केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसे हादसों के बाद फौरन राहत देने के लिए देश के हर जिले में एक हेलीपैड बनाने का फैसला हुआ है।अभी हाल ही में केदारनाथ में हैलीकॉप्टर क्रैश हुआ था जिसमें पायलट समेत सात लोगों की मौत जो गई थी। दुर्घटना का सही कारण तो जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा पर ऐसे हादसों के बाद राहत कार्यो में तेजी लाने के लिए अब देश के हर ज़िले में एक हैलीपैड बनाया जाएगा।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।