उत्तराखंडफीचर्ड न्यूज़
Trending

यह बकरा है डेढ़ लाख का ,जानिए क्या है इसमें खास

कल यानी 10 जुलाई को देहरादून सहित देश दुनिया में ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना है। बकरीद के अवसर पर बकरों की डिमांड अच्छी खासी बढ़ जाती है ऐसे में दूरदराज से लोग यहां आकर बकरा मंडी में बकरों को बेचते  हैं ऐसे ही एक शक्स जुबेर सहारनपुर से आकर देहरादून के इनामुल्लाह बिल्डिंग क्षेत्र में अपने बकरों का अच्छा दाम पाने के लिए बेच रहे हैं बात करने पर जुबेर ने बताया कि उनका एक  बकरा डेढ़ लाख रुपए कीमत का है इसके साथ ही तोता परी सहित अन्य नस्लों के बकरे भी अलग-अलग दामों पर उपलब्ध है।

ईद ,बकरा

एक लाख पचास हज़ार वाले बकरे की खासियत बताते हुए जुबेर ने बताया कि उन्होंने इस के खान-पान में विशेष ध्यान दिया है यह बकरा अपनी खूबसूरती और वजन जो तकरीबन 1 कुंटल 40 किलो है की वजह से महंगा है सुबह से अभी तक बकरे के दाम ₹100000 लग चुके हैं पर जुबेर अपने इस खास बकरे को डेढ़ लाख से कम कीमत पर बेचने को तैयार नहीं है जुबेर का कहना है यह बकरा अगर दिल्ली में होता तो करीब ₹200000 कीमत का था पर वह देहरादून में इसको डेढ़ लाख के आसपास में बेचने को तैयार हैं। ईद के मौके पर देहरादून के कारगी चौक से आईएसबीटी तक , पटेल नगर आदि सहित कई जगह पर देहरादून में बकरों का बाजार लगता रहा है।

NewsGrid Desk

न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button