हर्षिल, धराली रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे डीजीपी उत्तराखण्ड

*हर्षिल, धराली रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण/जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचे डीजीपी उत्तराखण्ड*
देहरादून 8 अगस्त 2025: पांच अगस्त को खीरगंगा नदी का अचानक जलस्तर बढने से हर्षिल, धराली क्षेत्र में हुयी त्रासदी के बाद से ही आपदा स्थल पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, ITBP, फायर सर्विस, राजस्व आदि आपदा राहत दल रेस्क्यू कार्यों में जुटे हैं। घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण/रेस्क्यू कार्यों का जायजा लेने के लिए आज दिनांक 8.08.2025 *उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ* उत्तरकाशी पहुंचे हैं, मातली हेलीपैड में लैडिंग के बाद उनके द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी की मीटिंग में प्रतिभाग करने के उपरांत हर्षिल के लिए रवाना हुये हैं।
मातली में उनके द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रेस्क्यू कार्यों की समीक्षा की गयी, सभी को राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए जरुरी निर्देश दिये गये।
*इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन/अभिसूचना श्री ए0पी0 अंशुमान, गढवाल आयुक्त श्री विनय शंकर पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र श्री राजीव स्वरुप, वरिष्ठ आई0ए0एस0 श्री अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप कुमार राय, एसडीएम श्री वृजेश कुमार तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक श्री जनक सिंह पंवार सहित पुलिस-प्रशासन व ITBP के अधिकारी मौजूद रहे।*