
देहरादून 5 फरवरी 2024:उत्तराखंड विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो चुका है लेकिन कल 11:00 तक 17 स्थगित कर दिया गया है सदन की कार्रवाई समाप्त होने के बाद कार्य मंत्रालय की बैठक बुलाई गई।जिसमें 6 फरवरी को सदन के एजेंट पर चर्चा की गई। लेकिन विपक्ष ने कार्य मंत्रणा की बैठक का वर्कआउट कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह ने कार्यमंत्रणा की समिति से इस्तीफा दे दिया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से संविधान का उल्लंघन कर रही है। जो नियम कायदे बनाए गए हैं उनको दरकिनार कर काम किया जा रहा है।
इसके अलावा कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने भी सरकार पर संविधान के उल्लंघन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विधानसभा सचिवालय द्वारा सभी विधायकों को पत्र जारी किया गया है जिसमें प्रश्न कल से लेकर कार्य स्थगन की सूचना देने की बात है।लेकिन यह सरकार इस सत्र को विशेष सत्र बात कर ना तो प्रश्न कल चला रही है और ना ही कार्य स्थगन के सवाल ले रही है।
वही विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि उन्हें विपक्ष के इस्तीफा की कोई जानकारी नहीं है, और ना ही उनके पास किसी का कोई इस्तीफा आया है। उन्होंने कहा कार्य मंत्रणा की बैठक में 6 फरवरी के विधानसभा सत्र को लेकर एजेंडा तय कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह सत्र विशेष रूप से यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर ही बुलाया गया है। इसलिए सभी को यूनिफॉर्म सिविल कोड के महत्व को समझना चाहिए। रितु खंडूरी ने कहा कि कल सुबह 11:00 बजे विधानसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट पेश किया जाएगा।