आज बजट सत्र के पहले दिन उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष करन महारा के नेतृत्व में भराड़ीसैंण स्थित विधान भवन घेराव का कार्यक्रम किया ।
प्रदेश भर से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही जंगल चट्टी पहुंचना शुरू हो गए ।यह जानकारी देते हुए उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा एवं महेंद्र पाल युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।उसके बाद उत्तराखंड कांग्रेस का नेतृत्व एवं कार्यकर्ता जंगल चट्टी की ओर अग्रसर हुए। इस दौरान कुमाऊं के कांग्रेस जनों को आठ स्थानों पर और गढ़वाल के कांग्रेस जनों को 12 स्थानों पर पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों रोकने का प्रयास किया।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नोकझोंक भी हुई।पूर्व विधायक ललित फर्सवान चोटिल हो गए।
गरिमा ने बताया की अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार 13 मार्च 2023 को देश भर के कांग्रेस जनों द्वारा गौतम अडानी समूह के प्रकरण पर मोदी सरकार की चुप्पी और संवैधानिक संस्थानों के दुरुपयोग और विपक्ष के दमन को लेकर आज राजभवन घेराव किया गया।
उत्तराखंड में हुए हालिया घटनाक्रम के मद्देनजर प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने गैरसैंण में गतिमान बजट सत्र के दौरान राज्य सरकार को घेरने का कार्यक्रम तय किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गैरसैंण चलो का नारा दिया।
उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रदेश में लगातार हो रहे भर्ती घोटाले ,राज्य में बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार ,अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम का खुलासा,बढ़ती महंगाई,युवाओं पर लाठीचार्ज, बिगड़ती कानून व्यवस्था
जोशीमठ मामले पर सरकार की उदासीनता, गन्ना किसानों के बकाया भुगतान और समर्थन मूल्य को लेकर हल्ला बोल किया।
इस दौरान प्रदेश भर से कांग्रेसी कार्यकर्ता कूच में शामिल हुए, कूच के दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने पुलिस प्रशासन की बर्बरता और और धामी सरकार की हठधर्मिता की कड़े शब्दों में निंदा की।
महारा ने बताया कि प्रदेश की आज परिस्थितियां बद से बदतर हो गई हैं। ना महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं न युवा को कोई रोशनी की किरण नजर आ रही है किसानों की दुर्दशा हो रही है व्यापारी नोटबंदी और जीएसटी से पहले ही परेशान है।
ऐसे में जो सरकार गरीब जनता की ना होकर मुट्ठी भर पूंजीपतियों को संरक्षण देने वाली बन जाए तो विपक्षी दल को हल्ला बोल कर सरकारों को आईना दिखाना ही पड़ता है।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी राज्य की वर्तमान सरकार को जनता की सीबीआई जांच की मांग को अनसुना करने के लिए घेरा।
रावत ने कहा कि आज गन्ना किसानों का बहुत बुरा हाल है ऐसे में राज्य सरकार को चाहिए कि वह अपने बड़े बड़े बंगलों और एसी कमरों से बाहर निकलकर किसानों का जो बकाया भुगतान होना है उस पर भी गौर करे। रावत ने कहा कि आज जिस तरह से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और लोक सेवा चयन आयोग पर से प्रदेश के युवाओं का भरोसा और विश्वास उठ रहा है वह प्रदेश के लिए शुभ संकेत नहीं है, अंकिता हत्याकांड में अभी तक वीआईपी का नाम सामने नहीं आया है जिससे दिन प्रतिदिन प्रदेश की जनता में रोष बढ़ता चला जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष गोदियाल ने प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का सरकार पर आरोप लगाया। गोदियाल ने कहा कि राज्य सरकार गरीब जनता पर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न की अनदेखी कर रही है दिनदहाड़े हत्या बलात्कार डकैती लूट मार इत्यादि घटनाएं बताती हैं कि अपराधियों के मन में सरकार का डर भय इकबाल और रसूख खत्म होता जा रहा है।
कूच के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ,पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा एवं महेंद्र पाल उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी,महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, मनीष खंडूरी, आदि उपस्थित रहे।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।