राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून में आज खेल महाकुंभ 2022 का आगाज हो गया।खेल महाकुंभ उत्तराखंड 2022 को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग उत्तराखंड द्वारा आयोजित किया गया है। खेल महाकुंभ 2022 का उद्घाटन उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कि व विशिष्ट अतिथि के तौर पर युवा कल्याण मंत्री श्रीमती रेखा उपस्थित रही। युवा कल्याण विभाग मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि खेल महाकुंभ से ग्राम पंचायत स्तर की प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलेगा। इस तरह के आयोजन से उन विशेष खिलाड़ी बच्चों को भी प्रोत्साहन मिलेगा जिनमें खेल की विशिष्ट प्रतिभाएं हैं। विभाग की ओर से उन बच्चों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी व कोच उपलब्ध कराए जाएंगे। अच्छा खेलने वाले बच्चों को ग्राम पंचायत स्तर से इंटर स्कूल, जिला स्तर ,राज्य स्तर तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। खेल महाकुम्भ 4 माह तक चलेगा जिसमें लगभग सभी खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।