
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार को पुष्कर सिंह धामी सहित आठ मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन देहरादून के ऐतिहासिक परेड मैदान में हुआ। शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,भारत सरकार के सात वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री साथ ही सात राज्यों के मुख्यमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,उत्तराखंड के तमाम सांसद सहित कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे।
मंच पर जैसे ही उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री हुई मैदान में मौजूद जनता ने जोरदार तालियों से योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि योगी आदित्यनाथ की एंट्री होते ही समारोह स्थल योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान हो उठा। समारोह स्थल पर बुलडोजर बाबा जिंदाबाद, योगी जिंदाबाद के नारे लगातार लगते रहे । भीड़ में मौजूद खासकर युवाओं ने योगी आदित्यनाथ का जोरदार स्वागत किया और मंच पर पहुंचकर योगी आदित्यनाथ ने भी हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन स्वीकार किया।