शासन ने 3 बच्चे होने के कारण नगर निगम की महिला पार्षद की सदस्यता समाप्त कर दी है मामला हरिद्वार जिले के रुड़की का है जहां खंजरपुर वार्ड नंबर 4 की महिला पार्षद पूनम देवी के खिलाफ खंजरपुर की ही निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि चुनाव के दौरान शपथ पत्र में पार्षद पूनम देवी ने दो संतान होने की बात बताई है लेकिन पूनम देवी की तीन संताने हैं इस शिकायत पर शासन ने मामला जिलाधिकारी हरिद्वार को सौंपा ,जिला अधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जांच की व जांच में पाया गया कि पार्षद पूनम देवी की तीन जिंदा संताने हैं अपने सफाई में पूनम देवी ने बताया कि वह अपनी एक पुत्री आराध्या को गए गोद दे चुकी हैं लेकिन नियमों के तहत पार्षद पूनम देवी का यह तर्क मान्य नहीं हुआ लिहाजा शासन ने वार्ड नंबर 4 खंजनपुर को रिक्त घोषित कर दिया है अब इस वार्ड में उपचुनाव होगा।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।