उत्तराखंडराजनीति
Trending

बद्रीनाथ-मंगलौर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने की प्रत्याशियों के नाम की घोषणा

ब्रदीनाथ उपचुनाव में लखपत बुटोला एंव मंगलौर विधानसभा के लिए काजी निजामुद्दीन के नामों पर मुहर

देहरादून 17 जून 2024:उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तराखण्ड के बद्रीनाथ एवं मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्र्रत्याशियों क्रमशः ब्रदीनाथ उपचुनाव में लखपत बुटोला एंव मंगलौर विधानसभा के लिए काजी निजामुद्दीन की घोषणा करने पर दोनों प्रत्याशियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी है। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे लगन के साथ पार्टी प्रत्याशियों को बिजय बनाने का काम करेंगे।

Also read

कैंचीधाम महोत्सव में जुटे रिकॉर्ड ढ़ाई लाख से ज्यादा श्रद्धालु

इस अवसर पर करन माहरा ने बद्रीनाथ विधानसभा के सम्मानित मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार ने लगातार उत्तराखण्ड की जनता को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पहाड़ के युवा बेरोजगार सेना मंे जाकर देश की सेवा करना चाहते थे परन्तु केन्द्र की मोदी सरकार ने उत्तराखण्ड के युवाओं को अग्निवीर जैसी योजना देकर यह हक भी उनसे छीन लिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भण्डारी की जिस तरह बलात्कर कर निर्मम हत्या की गई वह देवभूमि उत्तराखण्ड को कलंकित करने वाला था। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड से सरोकार रखने वाले सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ उत्तराखण्ड की जनता ने भी बेटी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए कड़ा संघर्ष किया परन्तु अफसोस है कि आजतक उनके परिजनों को न्याय नही मिल पाया है। यही नही भाजपा सरकार में राज्य का विकास भी ठप हो गया है। बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के जोशीमठ का दर्द पूरा देश जानता है पर उत्तराखण्ड सरकार लगातार जोशीमठ की उपेक्षा कर रही है वह वहां के पुर्नवास की कोई योजना सरकार के पास नही है। उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभाओं में बहुत से स्थानीय मुद्दे हैं जिनकेे लिए कांग्रेस पार्टी लगातार संघर्ष करती रही है और इस उपचुनाव में भी स्थानीय मुद्दे व राज्य के ज्वलन्त मुद्दों को ध्यान में रखकर जनता अपना फैसला देगी।

करन माहरा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागणों व कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हम सबको एकजुट होकर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने के लिए कमर कसनी होगी। जिससे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित किया जा सके।

उन्होंने कहा बद्रीनाथ के प्रत्याशी लखपत बुटोला 21 जून 2024 को जिलाधिकारी कार्यालय गोपेश्वर और मंगलौर के प्रत्याशी निजामुद्दीन 19 जून 2024 को जिलाधिकारी कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में अपना नामांकन करेंगे।

Also watch

NewsGrid Desk

न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button