उत्तराखंड में 66 प्रतिशत से अधिक के साथ मतदान सफलता पूर्वक सम्पन्न

छुटपुट घटनाओं के साथ राज्य भर में मतदान सफलतापूर्वक संपन्न।
उत्तराखंड 23 जनवरी 2025: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया 27 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ शुरू हुई थी.इन चुनावों में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतों के लिए मेयर के 72, अध्यक्ष के 445 और पार्षद एवं सदस्य के 4888 प्रत्याशी मैदान में थे
मतदान और मतगणना
चुनाव के लिए बैलट पेपर का उपयोग किया गया ‘. राज्य भर में कुल 1518 मतदान केंद्र और 3393 मतदान स्थल बनाए गए थे . मतदान और मतगणना के लिए लगभग 24,000 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गईं थी।
आरक्षण और मतदाता
उत्तराखंड के कुल 100 नगर निकायों पर चुनाव होना था, जिसमें 11 नगर निगम शामिल थे। प्रदेश भर में 11 नगर प्रमुख के साथ ही 540 सभासदों के पदों पर चुनाव हुआ 2 . इसके अलावा, 43 नगर पालिका अध्यक्ष, 444 नगर पालिका सदस्य, 46 नगर पंचायत अध्यक्ष और 298 नगर पंचायत सदस्य के पदों पर चुनाव हुआ।
सुरक्षा और प्रेक्षक
चुनाव के लिए 18,000 सुरक्षा कार्मिक और 2500 हल्के और भारी वाहनों की जरूरत पड़ी। निकाय चुनाव में 41 सामान्य प्रकषकों और 12 आरक्षित पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई।
परिणाम
चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद, राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुईं ।