सरकार ने सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गणेश सिंह मार्तोलिया को UKSSSC (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मुश्किल दौर से गुजर रहे आयोग के हालात सुधरने के के आसार हैं। उल्लेखनीय है कि रिटायर्ड आईपीएस जीएस मर्तोलिया ने उत्तराखंड राज्य गठन के दौरान राजधानी स्थापित करने समेत महत्वपूर्ण कार्यों में अहम जिम्मेदारी निभाई है। इसके अलावा वह पिथौरागढ़ के सीमांत गांव से नाता रखने और रिटायर्ड होने के बाद जनता के बीच जिस तरह से काम कर रहे थे, उससे सरकार ने उन पर बड़ा भरोसा जताया है। अब युवाओं से लेकर आम लोगों को उनसे उम्मीद है कि आयोग की व्यवस्थाओं को ढर्रे पर लाने के साथ ही अव्यवस्था को सुधार करने में अहम भूमिका निभाएंगे। मार्तोलिया के अध्यक्ष पद पर की गई नियुक्ति का कारण उनकी कड़क व बेदाग छवि भी है।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।