उत्तराखंडपर्यटन
Trending

पर्यटन व चारधाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री ने कही यह बड़ी बातें

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शनिवार को पर्यटन एवं अतिथि सत्कार के विषय पर पर्यटन विभाग द्वारा एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया ।धरमपुर के विधायक विनोद चमोली ,पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।कॉन्फ्रेंस में विनोद चमोली ने कहा कि गत वर्ष उत्तराखंड में 35 लाख के करीब यात्री आए थे,इस वर्ष पर्यटकों की संख्या एक करोड़ तक पहुंच जाए तो उत्तराखंड के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पर्यटकों को सुविधा भी मिलनी चाहिए खाने पीने, रहने, पेट्रोल पंप इत्यादि की सुविधाओं के मामले में उत्तराखंड अभी पीछे है ,पर्यटकों के साथ व्यवहार को भी हमें सीखना पड़ेगा,उत्तराखंड में टूरिज्म को बढ़ावा देना है तो हमें अपनी सोच और व्यवहार में परिवर्तन लाना होगा टूरिज्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं भी सुननी चाहिए, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चार धाम यात्रा की एडवांस बुकिंग में होटल गेस्ट हाउस इत्यादि बुक हो गए हैं पर्यटन के क्षेत्र में सर्विस प्रोवाइडर बनना पड़ेगा , एडवेंचर टूरिज्म को भी बढ़ावा देना होगा, मंदिरों को लेकर हम सर्किट बना रहे हैं ताकि यहां आने वाले पर्यटक सभी जगहों का लाभ ले सकें।इस वर्ष टूरिज्म का थीम caravanऔर कैंपिंग टूरिज्म है ,सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में जहां जहां पांडव गए थे वहां टूरिज्म को बढ़ाने बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्य किए जाएंगे, उत्तराखंड के स्थानीय व्यंजन को भी अलग पहचान देने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है अब बड़े होटलों में भी उत्तराखंडी व्यंजन आसानी से उपलब्ध होता है महाराज ने मांग की कि हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट होना चाहिए जिससे विदेशों से लोग सीधे उत्तराखंड आ सकें। मसूरी के 200 वर्ष पूरे होने पर गए भी एक प्रोग्राम किया जाएगा ।कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा कि टूरिज्म एवं होटल इंडस्ट्री के साथ ही आम जनता के फीडबैक से आगे भी पर्यटन के क्षेत्र में सुधार किया जाता रहेगा, गर्मियों में चार धाम यात्रा और सर्दियों में स्नो स्किंग हो तो उत्तराखंड का टूरिज्म पूरे 12 महीने का हो जाएगा । कार्यक्रम में उत्तराखंड पर्यटन के थीम सॉन्ग को भी लांच किया गया । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से उत्तराखंड में टूरिज्म की संभावना को बढ़ाया जाना चाहिए ,चार धाम यात्रा उत्तराखंड पर्यटन में रीड की हड्डी की तरह है जिससे उत्तराखंड के लोगों की जीविका चलती है कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड पर्यटन को बहुत नुकसान हुआ है इस बार की चार धाम यात्रा पूर्व के सभी रिकॉर्ड को तोड़ देगी पिछले कुछ वर्षों से कोरोना महामारी के चलते यात्रा नहीं हो पाई थी। अतिथि देवो भव की परंपरा को साकार करना है हमारे लिए यह चुनौती भी है कि जो पर्यटक यहां आएं वह यहां से अच्छा मैसेज लेकर जाएं। चार धाम यात्रा को लेकर शासन स्तर पर बड़े अधिकारियों की लगातार बैठकर चल रही है जिसमें यात्रा के सभी आयामों पर चर्चा की जा रही है।

NewsGrid Desk

न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button