
गांव की सरकार चुनने के लिए मुख्यमंत्री धामी ने डाला वोट
देहरादून 24 जुलाई 2025:उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे है। आज पहले चरण का मतदान हो रहा है । वही सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा पहुचे..जहां उन्होंने अपनी मां के साथ राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नगला तराई में अपना वोट डाला।
मुख्यमंत्री ने वोट डालने के बाद लोगों से अपील की कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मज़बूत बनाने के लिए जरूरी है कि हर नागरिक मतदान करे। छोटी सरकार चुने।
मुख्यमंत्री के गांव पहुंचते ही वहां के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। प्रशासन की ओर से सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रही ।