दक्षिण एशियाई सेस्तोबॉल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली कोटद्वार की अनन्या रावत को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने किया सम्मानित

कोटद्वार, 01 जून 2025
दक्षिण एशियाई सेस्तोबॉल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली कोटद्वार की अनन्या रावत को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने किया सम्मानित
विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र की प्रतिभावान बेटी, गाड़ीघाट निवासी कु. अनन्या रावत को विशेष रूप से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें कोटद्वार के सुन्द्रियाल वेडिंग प्वाइंट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया।
ऋतु खण्डूडी ने कहा कि अनन्या ने मई 2025 में श्रीलंका में आयोजित 2nd Cestoball South Asian Championship में भारतीय महिला टीम में शामिल होकर देश, प्रदेश और विशेष रूप से कोटद्वार का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है। यह उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व का विषय है।
उन्होंने बताया कि अनन्या वर्तमान में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा हैं और इतनी कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करना प्रशंसनीय है। अनन्या पूर्व में भी विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा चुकी हैं।
इस अवसर पर मा. अध्यक्ष ने अनन्या को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह इसी समर्पण और लगन के साथ आगे भी मेहनत करती रहें और देश-प्रदेश व कोटद्वार को गौरवांवित करें। साथ ही उन्होंने अनन्या के माता-पिता—श्रीमती रेनुबाला रावत एवं श्री धीरज सिंह रावत—को भी इस सफलता हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।