उत्तराखंड
Trending

लव जेहाद के विरुद्ध फूटा लोगों का गुस्सा, यमुनाघाटी रही बंद, जगह -जगह हुआ प्रदर्शन

लव जेहाद के विरुद्ध फूटा लोगों का गुस्सा, यमुनाघाटी रही बंद, जगह -जगह हुआ प्रदर्शन

क्षेत्र में समुदाय विशेष के लोगों की दिनों दिन बढ़ती तादाद व पुरोला में नाबालिग लड़की के अपहरण व लव जेहाद के मामले में जनपद की सम्पूर्ण यमुनाघाटी में व्यापारियों द्वारा जन आक्रोश ब्यक्त करते हुए आज बाजार दोपहर दो बजे तक बन्द रखे गए !
समुदाय विशेष के एक युवक व उसके साथी द्वारा पुरोला में नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले को लेकर आज यमुनाघाटी हिन्दू जागृति संघठन के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बड़कोट, नौगांव, पुरोला, डामटा, मोरी, नैनबाग सहित सभी ब्यापार मंडल इकाइयों के व्यापारियों ने सैकड़ो की संख्या में जुलुस प्रदर्शन में शामिल होकर जन आक्रोश रैली निकाली। सभी जगह उचित माध्यम से जिलाधिकारी को ञापन सौंपा गया !बडकोट में सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन में बाहरी लोगों का सत्यापन न किया गया और बाहरी फेरीवाला, कब्बाडियो पर रोक न लगाईं तो आंदोलन तेज करेंगे, साथ ही स्थानीय भवन स्वामियों चेतावनी दी है कि उन्हें 15 दिन में खाली करवाये अन्यथा यमुना घाटी हिन्दू जागर्ति सगंठन अपने स्तर कार्य वाही करने को मजबूर होना पडेगा!,
व्यापारियों का कहना है कि जनपद में बहार से आए लोगों ने यहां पर अवैध रूप से जगह-जगह पर ठैली लगा रहें हैं ओर आये दिन इनकी संख्या में बढ़ती जा रही है जिसके कारण यहां का माहोल खराब हो रहा है और ऐसे लोगों का सत्यापन होना जरूरी है व्यापार मंडल के साथ ही महिलाओं व युवतियों ने भी लव जेहाद के खिलाफ आन्दोलन में हिस्सेदारी निभाई। वक्ताओं ने कहा कि शहर में इन लोगों के द्वारा फड़, ठेलिया, गन्ना के जूस लगाए जाने से बाजारों में अतिक्रमण की बाढ़ सी आ गई है, जिसको तत्काल मुक्त किया जाय। पुरे क्षेत्र में जितनी भी कबाड़ की दुकानें है, इनको शहर से बाहर कराने की मांग रखी। व्यापारियों ने कहा कि इनकी भी जांच होनी चाहिए कि इस तरह के असामाजिक तत्वों को यहां सुनियोजित तरीके से बुलाने का कार्य कौन लोग कर रहे हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ भी बड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।जुलुस प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में यमुनाघाटी हिन्दू जागृति संघठन के अध्यक्ष केशव गिरी महाराज, राकेश तोमर उत्तराखंडी, राजाराम जगुड़ी, सुरेंद्र रावत, गंभीर सिंह चौहान, धनवीर रावत, दिनेश बेलवाल, कबूल चंद पंवार, अतोल रावत, जगदीश असवाल, राकेश रावत, सोबन सिंह राणा, कपिल रावत, परवीन रावत सहित कई लोग शामिल थे।

NewsGrid Desk

न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button