उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर रेखा पांडे से फोन पर बात कर उनको बधाई दी और शुभकामनाएं प्रेषित की मंत्री चंदन राम दास ने रेखा पांडे से फोन पर बात कर उनको महिलाओं के लिए प्रेरणा बनने के लिए बधाई दी आपको बताते चलें की रेखा जनपद बागेश्वर के गरुड़ क्षेत्र के भेटा की रहने वाली हैं जिनका ससुराल रानीखेत के ताड़ीखेत में है रेखा लोहनी पाण्डे टेक्सी ड्राइवर का काम पिछले 2 महीने से कर रही है।
रेखा पाण्डे का कहना है कि पति की तबियत खराब हो जाने के कारण वह गाड़ी चला रहीं है।गाड़ी उनकी अपनी है और गाड़ी की बुकिंग आदि में भी वह जातीं है।
रेखा रानीखेत से हल्द्वानी डेली सर्विस टैक्सी चलाती है।
स्वरोजगार की ओर महिलाओं के बढ़ते कदम के लिए रेखा अपने आप में मिसाल है।मंत्री जी ने फ़ोन पर रेखा पांड़े का हाल चाल जाना व आवश्यकता पड़ने पर परिवहन विभाग की ओर से मदद करने का भरोसा भी दिया।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।