उत्तराखंड में शराब के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। अगले वित्तीय वर्ष से शराब सस्ती होगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में आबकारी नीति 2023-24 को मंजूरी दी गई ,नई नीति में शराब होगी सस्ती, सरकार ने यह माना है कि उत्तर प्रदेश की तुलना में उत्तराखंड में शराब की कीमतें अधिक थी जिस वजह से शराब तस्करी को बढ़ावा मिल रहा था व उत्तराखंड को राजस्व का नुकसान हो रहा था। उत्तर प्रदेश में शराब सस्ती थी और उत्तराखंड में महंगी। अब नई आबकारी नीति में शराब सस्ती कर दी गई है, नई नीति में इस बात का ध्यान रखा गया है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में प्रति बोतल ₹20 से अधिक का अंतर ना हो यानी रेगुलर ब्रांड्स की बात की जाए तो प्रति बोतल तकरीबन डेढ़ ₹150 तक सस्ती होने का अनुमान है। नई आबकारी नीति में ₹3 प्रति बोतल सेस भी लगाया गया है। अभी भी राजधानी देहरादून सहित प्रदेश भर की शराब की दुकानों में सेल लगी हुई है जिसमें शराब के दामों में भारी कमी की गई है राजस्व घाटे को पूरा करने के लिए जो छूट मार्च के अंत में दी जाती थी वह कई माह से चल रही है। नई आबकारी नीति के तहत अप्रैल से नए रेट पर शराब की बोतलें दुकान पर उपलब्ध होंगी।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।