
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पिथौरागढ़ में फिक्स विंग कनेक्टिविटी की आवश्यकता है। वर्तमान में तीन हवाई रूट पिथौरागढ़-पंतनगर, पिथौरागढ़-हिंडन और पिथौरागढ़-देहरादून के लिये एयरलाइन के चयन की प्रक्रिया रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत गतिमान है।
मुख्यमंत्री धामी के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए जिससे पिथौरागढ़ की कनेक्टिविटी बेहतर हो सके।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रस्ताव दिया गया है कि नैनी सैनी एयरपोर्ट के सामरिक महत्व को देखते हुए इसे 2 बी से 3 सी में अपग्रेड करने और स्वतंत्र प्रबंधन के लिए इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हैंड ओवर कर दिया जाए। इस विषय पर निर्णय हुआ कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया और उत्तराखण्ड सरकार MOU की सेवा शर्ते तैयार करेंगी।
मुख्यमंत्री धामी द्वारा पवन हंस को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा के सुचारू रूप से संचालन और अल्मोड़ा को हेली सेवा से जोड़ने की मांग भी की गई। जिस को पूरा करने के निर्देश केन्द्रीय मंत्री ने मंत्रालय के अधिकारियों को दिये।
मुख्यमंत्री धामी ने कि कुमाऊँ की एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए पंततनगर में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित नये अलाइनमेंट का ओएलएस सर्वे करने का अनुरोध भी किया। केंद्रीय मंत्री ने गौचर एवं चिन्यालीसौड दो छोटे एयरपोर्टों की डीपीआर तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। मुलाकात के दौरान धामी ने देहरादून के साथ-साथ पन्तनगर एयरपोर्ट को भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाये जाने प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा।
c6
अब धामी कैबिनेट के फैसले विस्तार से Also subscribe our Youtube channel