
देहरादून 25 जुलाई 2025
पंचायत चुनाव के पहले चरण में हुआ 68% मतदान। इनमें 63% पुरुष और 73 % महिलाओं ने अपने मत का किया प्रयोग।
मतदान के साथ ही 6049 पदों के लिए 17829 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला मतपेटियों में हुआ बंद।
लोकतंत्र की नींव मजबूत करने के लिए गांव से लेकर सीमा तक दिखा मतदाताओं में उत्साह।
उधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा 82.65% वही पौड़ी में सबसे कम 59.58% हुआ मतदान।
देहरादून जनपद में 78.49%, अल्मोड़ा में 60.19%, नैनीताल में 70.44%, उत्तरकाशी में 82.49% बागेश्वर में 63.11%, पिथौरागढ़ में 63.69, चंपावत में 65.56% रुद्रप्रयाग में 62.98% चमोली में 62.18% टिहरी में 59.98% हुआ मतदान।