
भाजपा नेताओं की तमाम कोशिशों के बावजूद 6 विधानसभा सीटों पर बागियों को नाम वापसी के लिए मनाने की कोशिशें कामयाब नहीं हो सकी अब पार्टी प्रत्याशियों को कोटद्वार कर्णप्रयाग भीमताल रुद्रपुर धनोल्टी और डोईवाला वाला क्षेत्रों में बागियों से भी सामना करना पड़ेगा। भीमताल और धनोल्टी सीटें निर्दलीयों के कब्जे में है जबकि इन छह में से चार सीटों पर भाजपा का ही कब्जा है अब धनोल्टी में प्रीतम के लिए भाजपा के बागी पूर्व विधायक महावीर रांगड़ परेशानी खड़ी कर सकते हैं वही कर्णप्रयाग में भाजपा प्रत्याशी अनिल नौटियाल को बागी टीका प्रसाद मैखुरी और कोटद्वार में रितु खंडूरी को बागी धीरेंद्र चौहान से पार पाना होगा जबकि डोईवाला सीट पर पार्टी कई प्रत्याशियों को मनाने में कामयाब हो सकी है लेकिन जितेंद्र नेगी अभी भी पार्टी में बागी प्रत्याशी के रूप में खड़े हैं