पांच राज्यों में चुनाव के बाद कांग्रेस लोक सभा चुनाव को तैयार
हाल ही सम्पन्न हुवे पांच राज्यों के चुनाव के बाद अब उत्तराखंड कांग्रेस राज्य में लोक सभा चुनाव पर पूरी तरह फोकस करने में जुट गई है। कांग्रेस के महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी का कहना है की कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड ने चुनाव के मद्दे नजर अपने कार्यकर्म शुरू कर दिए है जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किए जा चुके है। पौड़ी और टिहरी संसदीय क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन किए जा चुके है अब कुमाऊ क्षेत्र की संसदीय क्षेत्र में भी कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इन सम्मेलनों में लोक सभा चुनाव की तैयारियों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जा रहा है साथ ही बूथ स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ताकि लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार रहे।