
देहरादून 30 अप्रैल 2024:उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित,10 वीं और 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी
कुल 1 लाख 12 हजार 377 छात्रों ने परीक्षा दी
1 लाख 179 छात्रों ने पास की परीक्षा
88.14 प्रतिशत रहा 10 वी का परीक्षा परिणाम
12 वीं में 92 हजार 20 छात्रों ने परीक्षा दी
76 हजार 039 छात्रों ने परीक्षा पास की
82.63 प्रतिशत रहा
जीआईसी गंगोलीहाट की 10 वीं की छात्र प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल कर रही टॉपर
12 वीं में पीयूष खोलीया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से 498 अंक के साथ संयुक्त रूप से किया टॉप
इण्टरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2024 के प्रमुख बिन्दु*
*इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 94255 थी।*
*> इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 में 92020 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 76039 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।*
*> इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 का कुल परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का*
*उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 रहा।*
*> संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.76 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 54.14 रहा।*
*> प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में VIVEKANAND LC. RANIDHARA ROAD ALMORA के छात्र PIYUSH KHOLIYA एवं HGS SVM LC. KUSUMKHERA HALDWANI NAINITAL की छात्रा KHANCHAN JOSHI ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 488/500 कुल 97.60% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।*
*प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची मैं AP I. C. JAWAHAR NAGAR RUDRAPRAYAG के छात्र ANSUL NEGI ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 485/500 कुल 97.00% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।*
*प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में SVM I.C. AWAS VIKAS RISHIKESH DEHRADUN के छात्र HARISH CHANDRA BIJALWAN एवं GOSWAMI GANESH DUTT SVM I.C. UTTARKASHI के छात्र AYUSH AWASTHI ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 480/500 कुल 96.00% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।*
डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अर्लट
*सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 9937 तथा प्रतिशत 10.79 रहा है। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 37581 तथा प्रतिशत 40.84 रहा है।*
*द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 27607 तथा प्रतिशत 30.00 रहा है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 226 तथा प्रतिशत 00.24 रहा है।*
*प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा-2024 में जनपद बागेश्वर कुल 93.00% परीक्षाफल के*
*साथ प्रथम स्थान पर रहा।*
*> प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 में परीक्षाफल वर्ष 2023 की तुलना में 01.65 बिन्दु प्रतिशत अधिक रहा है।*
– *इण्टरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2023 में कुल 509 परीक्षार्थी पंजीकृत*
*हुये जिसमें 262 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये तथा परीक्षाफल 58.09% रहा।*