Uncategorizedउत्तराखंडपर्यटनसामाजिक
Trending
देखें बटर फेस्टिवल का खूबसूरत वीडियो
समुद्र तल से करीब 14000 फीट की ऊंचाई पर घने जंगलों के बीच मनाया जाता है यह ऐतिहासिक व पौराणिक पर्व

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में 17 अगस्त ,सावन की संक्रांति को दूध गड्डू बटर फेस्टिवल का आयोजन किया गया। यह एक ऐतिहासिक व पौराणिक मेला है जो पहले दूध गड्डू के नाम से जाना जाता था। इस मेले में दूर-दूर से ग्रामीण अपने घरों से दूध, दही ,मक्खन और फूल अनाज लेकर आते हैं और अपने आराध्य देव नागराज ओर हूंणदेवता को प्रसन्न करने के लिए कामना करते हैं जिससे क्षेत्र में खुशहाली रहे ।उत्सव में दूध मक्खन और मट्ठे की होली खेली जाती है। इस अनूठे उत्सव के जरिए ग्रामीण प्रकृति का आभार व्यक्त करते हैं कि प्रकृति ने उनके मवेशियों की रक्षा की व उन्हें औषधीय गुणों से भरपूर घास चारा उपलब्ध कराया जिससे उनके दुधारू पशुओं का दुग्ध उत्पादन बढ़ सका। स्थानीय स्तर पर butter festival
को अण्डुडी़ पर्व के नाम से जाना जाता है।
c4
देखें बटर फेस्टिवल का खूबसूरत वीडियो