उत्तराखंड

Uttarakhand News: वन आरक्षी परीक्षा 2013 में हुई गड़बड़ी की दोबारा होगी जांच, मुख्यमंत्री धामी ने नामित किए जांच अधिकारी…..

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजाजी राष्ट्रीय पार्क में वन आरक्षी (सामयिक मज़दूरों से भर्ती) परीक्षा–2013 में हुई अनियमितताओं की दोबारा जांच के लिए आरोपित सेवानिवृत्त IFS अधिकारी एच. के. सिंह के मामले में रंजन कुमार मिश्र, प्रमुख वन संरक्षक/मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तराखण्ड को जांच अधिकारी और वैभव कुमार, उप वन संरक्षक, चकराता वन प्रभाग को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नामित किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया है.

साथ ही, प्रवर्तन निदेशालय की ओर से धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के अंतर्गत धन शोधन से संबंधित मामलों में आरोपित लोक सेवकों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के क्रम में, सेवानिवृत्त IFS अधिकारी अखिलेश तिवारी, तत्कालीन उप वन संरक्षक/प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ टाइगर रिजर्व, लैन्सडाउन के विरुद्ध अभियोजन स्वीकृति प्रदान किए जाने का भी अनुमोदन मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार और राज्य सरकार के स्वायत्तशासी निकायों/उपक्रमों के कर्मचारियों जो पांचवें और छठवें वेतनमान में वेतन आहरित कर रहे हैं, को महंगाई भत्ते की दर 01 जुलाई, 2025 से क्रमशः पांचवें वेतनमान में 466 प्रतिशत से बढ़ाकर 474 प्रतिशत और छठवें वेतनमान में 252 प्रतिशत से बढ़ाकर 257 प्रतिशत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया है. सीएम ने उत्तराखण्ड राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित किये जाने के लिए प्रथम चरण में नगर निगम पिथौरागढ़, नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट, उत्तरकाशी (पर्यटक स्थल) और नगर पंचायत गैरसैंण (ग्रीष्मकालीन राजधानी) को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है.

मुख्यमंत्री ने शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत 17 नगर निकायों में देवभूमि रजत जयंती पार्क के निर्माण के लिए 13.46 करोड़, जनपद देहरादून की उत्तर शाखा के अन्तर्गत गंगोत्री विहार में नलकूप खनन, राइजिंग-मेन एवं तत्संबंधी कार्यों के निर्माण के लिए 2.22 करोड़ की धनराशि स्वीकृति का अनुमोदन प्रदान किया है.

मुख्यमंत्री ने पीएम गतिशक्ति पोर्टल पर SASCI के अन्तर्गत प्रस्तावित जोन प्रथम शिवालिक नगर पम्पिंग जलापूर्ति योजना की पुनर्गठन योजना के तहत 6.81 करोड़ की स्वीकृति, अमृत 2.0 State Water Action Plan-2 के अन्तर्गत 05 योजनाओं के लिए 3.25 करोड़, जनपद देहरादून की केन्द्रीय भण्डार शाखा के अन्तर्गत नगरीय पेयजल योजनाओं के अघरेलू जल संयोजनों पर AMR वाटर मीटर अधिष्ठापन के कार्यों के लिए 10.00 करोड़ के साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत में बनबसा के ग्रामीण क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग की आन्तरिक 10 किमी. सड़कों का सुधारीकरण कार्य हेतु 3.94 करोड़ स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button