Uttarakhand News- PM मोदी ने CM धामी से की बात: उत्तरकाशी हादसे के बारे में ली जानकारी, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन…

उत्तराखंड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत कर उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में हुई प्राकृतिक आपदा तथा राहत एवं बचाव कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार राहत और बचाव कार्यों में पूरी तत्परता के साथ जुटी हुई है। लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण कुछ क्षेत्रों में कठिनाइयां आ (Uttarkashi Cloud Burst) रही हैं, लेकिन सभी संबंधित एजेंसियाँ समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता मिल सके।
बता दें कि धराली, सुक्की टॉप और हर्षिल में बादल फटा है। बादल फटने से कई मकान, होटल-ढाबे और होम स्टे बह गए है। हर्षिल में आर्मी कैंप भी तबाह (Uttarkashi Cloud Burst)हो गया है। 8 से 10 आर्मी जवान लापता बताए जा रहे हैं। इस घटना में अभी तक 4 लोगों की मौत हो गई है। बादल फटने से धराली बाजार मलबे में तब्दील हो गया है।
नदी के झील बनने से बड़े खतरे की आशंका बनी हुई है। तेज बारिश से नदियों के जल स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है। ITBP ने कोपांग कैंप 80 पीड़ितों को (Uttarkashi Cloud Burst) शिफ्ट किया। आपदा में घायल लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है. सीएम धामी अधिकारियों से लगातार हालत की जानकारी ले रहे हैं। साथ ही राहत बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं।