Uttarakhand News: ऑपरेशन सिंदूर में पाक सैन्य अड्डे ध्वस्त करने वाले ग्रुप कैप्टन कुणाल कालरा वीर चक्र से सम्मानित, सीएम धामी ने दी बधाई…..

उत्तराखंड: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में आतंकियों के ठिकानों और पाकिस्तानी सैन्य अड्डों को ध्वस्त करने के लिए देवभूमि उत्तराखंड के वीर सपूत ग्रुप कैप्टन कुणाल कालरा को वीर चक्र से सम्मानित किया गया है. इस पर सीएम धामी ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है.
सीएम धामी ने लिखा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर में अद्वितीय साहस और वीरता का परिचय देते हुए आतंकियों के ठिकानों और पाकिस्तानी सैन्य अड्डों को ध्वस्त करने के लिए देवभूमि उत्तराखंड के वीर सपूत एवं देहरादून निवासी ग्रुप कैप्टन कुणाल कालरा जी को वीर चक्र से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपकी इस उपलब्धि पर संपूर्ण उत्तराखंड को गर्व है.’
बता दें 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के शहीदों के साथ ही जांबाजों को याद किया जा रहा है. लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने देश की सेनाओं के साथ ही ऑपरेशन सिंदूर को याद किया. साथ ही ऑपरेशन सिंदूर में वीरता का परिचय देने वाले जांबाजों को केंद्र सरकार ने सम्मानित किया. नौ भारतीय वायु सेना के 9 अधिकारियों को उनकी वीरता के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया.