उत्तराखंडराजनीति
Trending

चंपावत उपचुनाव: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने महिला का अपमान किया- बीजेपी

चंपावत उपचुनाव के नतीजे घोषित होते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक जीत जीत दर्ज की है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 54121 वोटों के अंतर से विजयी हुए हैं वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई। ,खैर ,कांग्रेस को यह अंदेशा पहले से ही था कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत से जीत हासिल करेंगे पर हार इतनी करारी होगी इसका अनुमान कांग्रेस पार्टी को भी नहीं था। चुनाव परिणाम आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि यह चुनाव जनता पर जबरदस्ती थोपा गया हैं। हरीश रावत का आरोप है कि वोटों को मैन्युफैक्चर किया गया है जीत का जो है मार्जिन है यह बनाया गया है जीत के अंतर को को बढ़ाने के लिए सारे मानकों को ध्वस्त कर दिया गया है और यह लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि किसी भी राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी का कोई प्रत्याशी खड़ा हो और उसे इतने कम वोट मिले यह हो ही नहीं सकता है यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है चुनाव जीतने के लिए जिस तरह से सरकारी सिस्टम का प्रयोग किया गया है यह लोकतंत्र की हत्या है, करण माहरा का कहना है कि पूरी चुनावी प्रक्रिया की हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराई जानी चाहिए और आने वाले विधानसभा सत्र में कांग्रेस के विधायक इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे, कांग्रेस की प्रत्याशी रही निर्मला गहतोड़ी ने भी अपने ही संगठन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें चुनाव प्रचार में अकेला छोड़ दिया गया है कोई भी बड़ा नेता उनके प्रचार में मैदान में नहीं उतरा है हालांकि बाद में उन्होंने अपना बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया ।

भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बड़े अंतर से जीत पर गदगद है चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोड शो किया, धामी ने चंपावत के मुख्य बाजार में जनसभा को भी संबोधित किया। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह चंपावत की जनता का धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने उन्हें यह ऐतिहासिक जीत दिलाई है उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में पूर्व विधायक कैलाश हथौड़ी के विकास कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा सरकार विभिन्न विकास योजनाओं का संचालन पूरी गुणवत्ता एवं तेजी के साथ करेगी उन्होंने कहा कि जनता के साथ समन्वय बनाकर पूरे प्रदेश के साथ ही चंपावत के भी विकास कार्य किए जाएंगे।
उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी और उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने एक महिला का अपमान किया है कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के खिलाफ एक महिला को टिकट दिया और चुनाव प्रचार में निर्मला गहतोड़ी को अकेला छोड़ दिया जो कि महिला का अपमान है, प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जब वह स्वयं चंपावत चुनाव में प्रचार कर रहे थे तो उन्होंने किसी भी घर पर कांग्रेस के झंडे नहीं देखे, कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता निर्मला गहतोड़ी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने वहां नहीं गया, कांग्रेस के जो भी कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में यहां से चंपावत गए थे वह होटलों में ही आराम करते रहे जबकि भाजपा ने जमीनी तौर पर चुनाव प्रचार किया एवं ऐतिहासिक जीत दर्ज की है ,प्रेमचंद अग्रवाल का यह भी कहना है कि भाजपा ही महिलाओं को उचित सम्मान देती है उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एक महिला है और प्रतिभा सैनी को उत्तराखंड से राज्यसभा भेजकर भाजपा ने साबित कर दिया है कि महिलाओं का सम्मान सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही है। प्रेमचंद अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी को सलाह देते हुए कहा कि वह बचकाने बयान दे रही है कांग्रेस पार्टी को यह आत्ममंथन करना चाहिए कि क्यों जनता ने उन्हें नकार दिया।

NewsGrid Desk

न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button