
उत्तराखंड कांग्रेस का राजभवन कूच
देहरादून 26 अगस्त 2025:
उत्तराखंड कांग्रेस ने वोट चोरी, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित तमाम मुद्दों को लेकर राजभवन कूच किया। कांग्रेस भवन में बड़ी संख्या में एकत्रित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने वोट चोर गद्दी छोड़ व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राजभवन कूच किया। प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के सहित सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि भाजपा राज में वोट चोरी किए जा रहे हैं, प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। महिलाओं पर उत्पीड़न और गैंगरेप, हत्याएं जैसी जघन्य अपराध देवभूमि में हो रहे हैं। चुनाव के दौरान गोलीबारी हो रही है और स्थानीय लोगों की जमीनों पर माफिया के द्वारा कब्जे जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। उन्होंने कहा कि कानून का राज उत्तराखंड में समाप्त हो गया है और अपराधी बैखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार हाथ पर हाथ धरी बैठी है और ऐसा लग रहा है मानो प्रदेश में अपराधियों को पूरा संरक्षण भाजपा दे रही है।