
UKSSSC परीक्षा निरस्त,आदेश जारी
देहरादून 11 अक्टूबर 2025: उत्तराखंड की चर्चित यूके ट्रिपल एससी स्नातक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। यह परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित की गई थी और हरिद्वार में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद परीक्षा को निरस्त करने की लगातार मांग की जा रही थी। इसके साथ ही रविवार 12 अक्टूबर को होने वाली यूके ट्रिपल एससी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इससे पहले 5 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को भी रद्द किया गया था। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अन्य परीक्षाएं जो इस बीच होनी है सभी को रद्द कर दिया गया है। अब वह परीक्षाएं दोबारा से तीन माह में आयोजित की जाएगी उसका कैलेंडर अलग से जारी किया जाएगा। साथ ही 21 सितंबर को हुई परीक्षा को सेवा निवृत न्यायाधीश यूसी ध्यानी की रिपोर्ट के बाद निरस्त किया गया है। यूसी ध्यानी के नेतृत्व में एकल सदस्यीय न्याय जांच आयोग का गठन किया गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शनिवार सुबह अपनी रिपोर्ट पेश की थी।



