
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक व्यक्ति को ऑनलाइन शराब खरीदना महंगा पड़ गया। बीते कुछ दिनों से ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ऑनलाइन ठगी करने वाले नए-नए तरीकों से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं हरिपुरकलां देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम थाना देहरादून मे लिखित शिकायत कर बताया कि दिनांक 14 फरवरी को जब वे रायवाला शराब खरीदने गए थे तो शराब की दुकान बंद होने के कारण उनके द्वारा आनलाइन वाइनशाप का number लिया गया, लिये गये नम्वर से बात करने पर बताया गया कि ELECTION के कारण दुकान बंद है और शराब की डिलीवरी online की जायेगी । ठगों ने शराब मंगाने के नाम पर उस व्यक्ति से एटीएम कार्ड की सारी डिटेल मांग ली। अनजाने में उस व्यक्ति द्वारा उसे अपने एटीएम कार्ड की सभी डिटेल व ओटीपी फोन पर शेयर कर दिया। जिसके बाद आवेदक के खाते से 57,575 /- रू0 निकाल लिये गये ।
देहरादून में तेजी से बढ़ रही ऑनलाइन ठगी की घटनाओं के बाद ssp देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी /फ्रॉड के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने व क्षेत्रवासियों को इस संबंध में जागरूक करने के लिए कहा है।