उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदनराम दास का निधन हो गया है। वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बागेश्वर के जिला अस्पताल में ली अंतिम सांस। चंदन रामदास उत्तराखंड कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्रियों में से एक थे वह कुछ समय पूर्व भी अस्पताल में रहकर अपना इलाज करा कर व स्वस्थ होकर लौटे थे, पिछले ही कुछ दिनों में वह काफी सक्रिय थे विभाग की बैठकें लगातार ले रहे थे ,हाल ही में चार धाम यात्रा से संबंधित परिवहन निगम की बैठक भी की थी ,पर आज अचानक उनके निधन का समाचार प्राप्त हुआ है चंदन राम दास जी का निधन पूरे प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने समाज में गरीबों, शोषितों, पिछड़ों के लिए और आम आदमी की भलाई के लिए संपूर्ण जीवन कार्य किया। वे एक संघर्षशील नेता थे। उन्होंने हमेशा समाज के अंतिम छोर में खड़े लोगों की आवाज को उठाने और समाधान की ओर ले जाने का कार्य किया। उनका सरल, सहज एवं मृदुभाषी व्यक्तित्व था। पिछली कई बारी से लगातार बागेश्वर से जीत रहे चंदन राम दास जी का हंसता हुआ चेहरा जनता हमेशा याद रखेगी।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।