पश्चिम उत्तर प्रदेश की लड़ाई कल से और तेज की जाएगी -धीरेंद्र प्रताप

पश्चिम उत्तर प्रदेश की लड़ाई कल से और तेज की जाएगी -धीरेंद्र प्रताप
पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण के लिए गठित पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा कल गाजियाबाद जनपद के बजैहडा में विशाल रैली करेगा।
देहरादून 23 अक्टूबर 2025: मोर्चे के राष्ट्रीय प्रवक्ता और संयोजक मंडल के सदस्य और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि इस रैली को मोर्चा संयोजक मंडल के सदस्य और केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह पूर्व मंत्री और सांसद डीपी यादव पूर्व मंत्री संजय बालियान,मोर्चे के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह यादव महामंत्री करनल सुधीर कुमार और मुख्य प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप संबोधित करेंगे ।
धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि लंबे समय पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य विधानसभा में प्रस्ताव पास कराया था जिसमें उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के 27 जिलों को मिलाकर अलग राज्य के गठन की मांग की गई थी और उसमें बताया गया था कि इस क्षेत्र की एक जैसी समस्याओं को देखते हुए और आजादी के 78 वर्ष बाद भी यहां का सर्वांगीण विकास ना हो पाने के कारण और यहां के लोगों को न्याय मिलने में हो रही देरी को देखते हुए अलग राज्य गठन को इस क्षेत्र की अनिवार्य आवश्यकता बताया गया था ।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश निर्माण मोर्चा नए राज्य के गठन को लेकर राज्य भर में जन सवाद कार्यक्रम चला रहा है और इसी सिलसिले में कल दोपहर 2:00 बजैहड़ा में विशाल रैली का आयोजन किया गया है ।
उन्होंने पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों से नए राज्य के गठन के लिए सड़कों पर आने का आह्वान किया है ।
यह रैली कल दोपहर 2:00 बजे बजैहड़ा में होगी्।



