
चंपावत व आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए CM Dhami का तोहफा। अब क्षेत्र की जनता को अब अपनी समस्याओं के लिए राजधानी देहरादून के चक्कर नहीं काटने होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को गोल्ज्यू मंदिर मार्ग पर गौरल चौड़ मैदान, चंपावत में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का फीता काटकर व पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। कैंप कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर cm dhami ने पौधरोपण भी किया। cm ने कहा की कैंप कार्यालय खुलने से चंपावत व आस-पास के क्षेत्र की जनता की समस्याओं का जल्द समाधान होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत से विधायक भी हैं चुनाव के दौरान ही सीएम धामी ने कहा था कि चंपावत की जनता के विकास के लिए एक कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। अब कैंप कार्यालय खुलने से चंपावत की जनता को अपनी समस्याओं व मांगों को लेकर देहरादून नहीं जाना होगा अब वह कैंप कार्यालय के माध्यम से ही सीधे सीएम से संवाद कर सकेंगे।
दयारा बुग्याल में 17 अगस्त को होगा ऐतिहासिक बटर फेस्टिवल(अण्डुडी़ उत्सव), भव्य आयोजन की तैयारी पूरी
To join our facebook page follow this link