नए साल पर सोमवार देर रात देहरादून के राजपुर रोड पर इको स्पोर्ट कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 2:30 बजे फोर्ड इकोस्पोर्ट कार जोकि यूके 15 नंबर की थी मसूरी की तरफ से घंटाघर की ओर आ रही थी ब्लाइंड स्कूल के समीप कार पेड़ को तोड़ते हुए फुटपाथ पर जा चढ़ी।शुक्र यह रहा कि खतरनाक एक्सीडेंट होने के बावजूद कोई गंभीर रूप से चोटिल नहीं हुआ।
फोर्ड इको स्पोर्ट कार चालक के अनुसार रात करीब 2:30 बजे वह सामान्य गति से घंटाघर की ओर अपने परिवार के साथ जा रहे थे तभी अचानक रॉन्ग साइड से दो मोटरसाइकिल वाले लहराते हुए आ रहे थे आनन-फानन में उनको बचाने की वजह से कार पेड़ को तोडते हुए फुटपाथ पर जा चढ़ी, कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन खुशकिस्मती यह रही कि कार सवार परिवार में से किसी को गंभीर रूप से छोटे नहीं आई।
एक्सीडेंट की भयावहता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जिस जगह कार फुटपाथ पर चढ़ी वहां फुटपाथ की ऊंचाई करीबन 2 फीट है और एक अच्छे खासे पेड़ को चीरते हुए हुए कार दूसरे पेड़ से जा टकराई। घटना के बाद परिवार को सकुशल दूसरी गाड़ी से घर पहुंचाया गया वह सुबह होने तक वहां देखने वालों का जमावड़ा शुरू हो गया।
न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।