24 मई 2025 की फटाफट ताजा 15 बड़ी खबरें
1) झारखंड के लातेहार में सुरक्षा बलों ने मार गिराए दो और नक्सली
2) कोरोना के बढ़ने लगे तेजी से मामले महाराष्ट्र में 45 लोग पॉजिटिव, इनमें से 35 मुंबई से हैं जबकि 4 पुणे, 2 कोल्हापुर, 2 रायगढ़, 1लातूर और 1ठाणे में मिला है।
3) दुनिया के सामने करेंगे पाकिस्तान की सच्चाई पेश मिश्र, कतर इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाले प्रतिनिधि मंडल में शामिल है कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी
4) J- 10 सेक्टर 2 DSIDC दिल्ली के बवाना फैक्ट्री में भीषण आग, जोरदार हुआ धमाका
5) जर्मन कौंसिल ऑफ़ फॉरेन रिलेशंस में बातचीत के दौरान विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर बात की और कहा हमें अपने देश की सुरक्षा करने का है अधिकार
6) भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) ने 15 मई को देश भर के कुलपतियों को पत्र लिखकर पाकिस्तान तुर्की और बांग्लादेश के संस्थानों के साथ शैक्षिक संबंध तोड़ने की अपील
7) निशिकांत दुबे बोले हम वापस लौटेंगे तो दुनिया भर में माहौल पाकिस्तान के खिलाफ होगा
8) AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी बोले सबसे पहले हम बहरीन जाएंगे फिर कुवैत, सऊदी अरब और फिर अल्जीरिया
9) सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल सऊदी अरब, कुवैत बहरीन और अल्जीरिया की करेगा यात्रा
10) प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक आज
11) सिंधु जल संधि पर भारत का रुख, भारत ने संयुक्त राष्ट्र में स्पष्ट किया कि सिंधु नदी जलसंधि फिलहाल स्थगित रहेगी
12) पाकिस्तान का नया गाटजोड़ पाकिस्तान चीन तालिबान और बांग्लादेश के साथ नए गठजोड़ बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है|
13) बरेली में मजदूर की मौत बरेली नगर निगम की कचरा ट्रॉली सड़क किनारे सो रहे मजदूर पर पलट गई जिसमें उसकी मौत हो गई
14) AIIMS ऋषिकेश की डॉक्टर समेत दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव, बेंगलुरु और गुजरात से उत्तराखंड आई है दोनों महिलाएं
15) खेल स्टेडियम के नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस करेगी आंदोलन