
कुछ दिन पूर्व उधमसिंहनगर ट्रांज़िट कैम्प क्षेत्र में सुबह 5 बजे ज़हरीली गैस के रिसाव की खबर आग की तरह फैली।जहरीली गैस से लोगों के बेहोश होने की सूचना पर constable नरेश जोशी ने अपनी जान की परवाह किये बिना लीक हो रहे सिलेंडरों के मुंह पर कपड़ा बांधा और वाहन से आबादी वाले क्षेत्र से दूर सुनसान क्षेत्र में ले गए जिससे कई जिंदगियां बच सकीं। बाद में NDRF द्वारा उपकरणों की मदद से सिलेंडरों को मिट्टी में दबाया गया।
गैस रिसाव से प्रभावित लोगों को पुलिस प्रशासन द्वारा बिना देरी किए समय से अस्पताल पहुंचाया गया। पूरे प्रकरण में कॉन्स्टेबल नरेश जोशी ने अदम्य साहस का परिचय दिया जिस पर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा:Good job constable Naresh Joshi and whole Police Team 👍
कुछ देर की बारिश में स्मार्ट सिटी देहरादून की सड़कों का यह हाल:देखें वीडियो