
देहरादून पुलिस ने किया बेहद शातिराना ढंग से लूट की घटना का खुलासा
देहरादून 28 मई 2024:देहरादून पुलिस ने फूल प्रूफ प्लान व बेहद ही शातिराना ढंग से की गई लूट की घटना का पर्दाफाश किया है। घटना में शामिल दिल्ली के कुख्यात गैंग के मास्टरमाइंड सहित चार अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चंद्रलोक निवासी प्रणव सोइन ने थाना डालनवाला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी माताजी व नौकरानी के हाथ बांधकर 24 मई को उनके घर पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने टीम का गठन किया। पुलिस ने सीसीटीवी,मुखबिर तंत्र,नेशनल पुलिस ग्रुप की मदद से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है व मामले में तीन अभियुक्तों की तलाश जारी है
Also read
रिस्पना नदी किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही दूसरे दिन भी जारी
लूट की घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया की डकैती की प्लानिंग मास्टरमाइंड राजेश बंसल ने अपने शातिर साथियों के साथ मिलकर दिल्ली की तिहाड़ जेल में बनाई थी, पीड़ित परिवार की कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाला पूर्व कर्मचारी घटना का सूत्रधार था। बड़ी डकैती की मकसद से आए डकैतों को मौके पर सिर्फ 1100 रुपये व दो मोबाइल फोन ही मिल पाए थे।लेकिन जिस शातिराना ढंग से डकैती की घटना को अंजाम दिया गया उस ने पुलिस का ध्यान अपनी ओर खींचा। अभियुक्त के पास से लूटी गई नगदी, मोबाइल फोन,दो देसी तमंचे, जिंदा कारतूस व लूट की घटना में शामिल गाड़ी को भी बरामद किया गया हैं।
Also watch