एनडीआरएफ का उच्च हिमालयी अभियान: केदार डोम पर चढ़ाई से बढ़ेगी बचाव क्षमता

एनडीआरएफ का उच्च हिमालयी अभियान: केदार डोम पर चढ़ाई से बढ़ेगी बचाव क्षमता
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एनडीआरएफ ट्रैकिंग दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीजी एनडीआरएफ पीयूष आनंद ने बताया कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बचाव कार्यों की दक्षता बढ़ाने के लिए एनडीआरएफ का यह ट्रैकिंग अभियान महत्वपूर्ण साबित होगा। इससे जवानों को दुर्गम हिमालयी इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बेहतर ढंग से प्रशिक्षित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा, *”जब भी किसी राज्य को एनडीआरएफ की सहायता चाहिए, हम पूरी तरह तैयार रहते हैं। हमारा लक्ष्य रेस्पॉन्स टाइम को और कम करना भी है।”*
इस अभियान में 44 सदस्यीय दल देहरादून, उत्तरकाशी, गंगोत्री, चिरबासा, भोजवासा और तपोवन से होते हुए कीर्ति ग्लेशियर के रास्ते 6,832 मीटर ऊँची ‘केदार डोम’ चोटी पर पहुँचेगा। यह चुनौतीपूर्ण ट्रैक दुर्गम पर्वतीय मार्गों और हिमनदों से भरा है, जो बचावकर्मियों को कठिन परिस्थितियों के लिए प्रशिक्षित करेगा।
यह अभियान न केवल टीम की सहनशक्ति को परखेगा, बल्कि भविष्य में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन की क्षमता को भी मजबूत करेगा।