उत्तराखंडफीचर्ड न्यूज़राजनीति
Trending

जयहिंद सभा के नाम पर कांग्रेस का राजनैतिक मंच सजाना शर्मनाक : भट्ट

 

*जयहिंद सभा के नाम पर कांग्रेस का राजनैतिक मंच सजाना शर्मनाक : भट्ट*

*देवभूमि की राष्ट्रवादी जनता को, देशभक्ति पर राजनीति, स्वीकार्य नही:भट्ट*

*जयहिंद सभा में, आलाकमान के डर से सैन्य सम्मान में एक शब्द नही बोल पाए कांग्रेसी : भट्ट*

देहरादून 2 जून 2025: भाजपा ने जयहिंद सभा के नाम पर राजनैतिक मंच सजाने के लिए कांग्रेस पार्टी की कड़ी आलोचना की है। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने देशहित पर राजनीति को तरहीज देने का कांग्रेस पर आरोप लगाया। कहा, सभा में सेना के शौर्य पर एक शब्द नही कहा गया और उनके तमाम नेता सैन्य रणनीति और विदेश नीति पर छोटे मुख से बड़ी बड़ी अनर्गल बातें करते रहे। देवभूमि की राष्ट्रवादी जनता, देशभक्ति की आड़ में होने वाली इस राजनीति को किसी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी।

मीडिया के लिए जारी बयान उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी की राजनैतिक प्रासंगिकता समाप्त हो गई है। विचारहीन कांग्रेस 2014 के बाद से पूरी तरह मुद्दाविहीन हो गई है। यही वजह है कि वह लागतार झूठ, भ्रम और प्रपंच की राजनीति कर रही है। लेकिन जनता ने उनकी इस नकारात्मक राजनीति को बार बार सिरे से नकारा और हर चुनाव में करारा सबक सिखाया है।

श्री भट्ट ने कहा, देश की तरह प्रदेश की जागरूक जनता भी, कांग्रेस के राजनैतिक कार्यक्रमों से अब नदारद रहती है। यही वजह है कि कभी वह संविधान और लोकतंत्र की दुहाई देकर लोगों को पार्टी से जोड़ने का असफल प्रयास करती है तो कभी कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर झूठे आरोप लगाकर माहौल खराब करने की कोशिश करती है।

कहा, आज देश ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के शौर्य का सम्मान कर रहा है। देश की तरह प्रत्येक उत्तराखंडवासी भी देशभक्ति के उत्साह में लबरेज होकर सड़कों पर तिरंगा फहरा रहा है। जिसका लाभ उठाने के लिए ही कांग्रेस पार्टी छद्म जयहिंद यात्रा निकाल रही है। छद्म इसलिए कि नाम जयहिंद, यानी सेना के सम्मान का दिया जाता है और पूरे समय इसमें केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर अनर्गल और बेबुनियादी आरोप लगाए जाते है।

हल्द्वानी में हुई जयहिंद सभा का जिक्र करते हुए कहा, कांग्रेस वक्ताओं ने वहां पूरे समय अपने भाषणों को सिर्फ और सिर्फ देश की सैन्य रणनीति, कार्रवाई और विदेश नीति को असफल साबित करने पर फोकस किया। जो काम पाक में बैठकर उनके नेता और जनरल कर रहे हैं, ठीक वहीं काम कांग्रेस पार्टी के नेता इस मंच से करते नजर आए। वो भी तब जब इनमें से अधिकांश को शायद ही इन तमाम विषयों कर थोड़ी सी भी सटीक जानकारी होगी। बावजूद इसके, कांग्रेस नेताओं में विशेषज्ञ बनकर मोदी विरोध में देश और सेना के विरोध करने की होड़ लगी थी। हालांकि गलती उनकी भी नही है क्योंकि कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता इन दिनों पाकिस्तान में अपने बयानों के चलते हीरो बने हुए हैं। हमारी देवभूमि के जवान भी ऑपरेशन सिंदूर में देश के लिए खप रहे हैं, लेकिन बेहद अफसोसजनक और शर्मनाक है कि स्थानीय कांग्रेस नेताओं में अपने आलाकमान को खुश करने के लिए, बढ़चढ़ कर ऐसे बयान देने की होड़ लगी है।

भट्ट ने स्पष्ट किया, हमे यात्रा से गुरेज नही, लेकिन देशभक्ति के नाम पर ऐसी राजनीति को, राष्ट्रवादी जनता किसी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी।

NewsGrid Desk

न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button