
देहरादून की हॉट सीट मानी जाने वाली कैंट विधानसभा के नतीजे घोषित हो चुके हैं कैंट विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सविता कपूर को कुल 45492 मत मिले ।
सविता कपूर 20938 वोटों के मार्जिन से विजई घोषित की गई ,नजदीकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस के सूर्यकांत धस्माना को 24554 वोट मिले वह 20938 फोटो के अंतर से यह चुनाव हार गए ।
आप आदमी पार्टी के प्रत्याशी रविंद्र सिंह आनंद को 3265 वोट मिले वही हाल ही में भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोकने वाले दिनेश रावत को 1056 वोट मिले।
उत्तराखंड क्रांति दल के अनिरुद्ध काला को 813 वोट मिले सबसे कम वोट पाने वाले प्रत्याशी राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के विनोद पाल रहे जिन को 73 वोट मिले केंट के 614 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।