उत्तराखंडराजनीति
Trending

टिहरी झील में सतपाल महाराज का बेटा चलाएगा क्रूज बोट, विपक्ष ने कहा सिस्टम हाईजैक

सतपाल महाराज के बेटे चलाएंगे टिहरी झील में क्रूज बोट, विपक्ष ने कहा सिस्टम हाईजैक

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों  काफी चर्चाओं में है।दरसल कैबिनेट मिनिस्टर सतपाल महाराज के बेटे सुयेश रावत ने टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण के अंतर्गत टिहरी झील में क्रूज वोट संचालन के लिए टेंडर भरा है। टेंडर देख रही समिति ने सुयेश रावत के आवेदन को सही बताते हुए आगामी 28 अगस्त को प्रेजेंटेशन देने के लिए बुलाया है। क्रूज बोर्ड संचालन के लिए सफल पाए गए अंतिम 6 टेंडरों में जिला पंचायत टिहरी के अध्यक्ष सोना सजवान के पति रघुवीर सिंह सजवान का नाम भी शामिल है ।

Also read

देहरादून में सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, ईडी के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

 गैरसैंण में मानसून सत्र चलने के दौरान कैबिनेट मिनिस्टर के बेटे द्वारा उनके ही विभाग में टेंडर भरे जाने की खबर से प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है।

टिहरी झील में क्रूज बोत चलाने का टेंडर आवेदन

अंधा बाँटे रेवड़ी अपनों ही को दे’ एक कहावत है जिसका मतलब है कि न्याय का ध्यान न रखते हुए अपने ही लोगों को फ़ायदा पहुंचाना. इस कहावत का इस्तेमाल इस खबर में किया जा सकता है या नहीं यह आपके विवेक पर है।

भराड़ीसैंण विधानसभा में 5013.05 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश

  गैरसैंण में मानसून सत्र चल रहा है जिसमें विपक्ष लगातार सरकार को गिरने का प्रयास कर रहा है और एक यहां बैठे बिठाये ही विपक्ष को मुद्दा मिल गया। इस टेंडर प्रक्रिया में चर्चा का विषय यह भी है कि आखिर किस तरह से दो vip को अंतिम छ सफल लोगों की सूची में स्थान मिला। देखने वाली बात यह भी होगी कि किस तरह से टेंडर फाइनल करने वाले अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष के पति व कैबिनेट मिनिस्टर के बेटे को ना कह सकते हैं। मामला गर्म होने के बाद इतना जरूर तय माना जा रहा है कि फिलहाल यह प्रक्रिया ठंडा बस्ते में डाल दी जाएगी। इससे पूर्व कांग्रेस सरकार के समय भी सतपाल महाराज का नाम पॉलीहाउस मामले में चर्चाओं में रहा था।

शीशपाल बिष्ट प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस उत्तराखंड
इस विषय पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि भाजपा सरकार में राजनीतिक शिष्टाचार और नैतिकता तार-तार हो रही है, अगर कैबिनेट मंत्रियों के बेटे ही सरकारी ठेके लेंगे तो उत्तराखंड के आम बेरोजगार कहां जाएंगे। सरकारी ठेकों, नौकरियों में भाई भतीजावाद करना भाजपा का इतिहास रहा है। इससे पूर्व भी मंत्रियों के ऐसे मामले सामने आए हैं, सतपाल महाराज प्रभावशाली व संपन्न नेता हैं ,इस तरह के आवेदन सिस्टम को हाईजैक कर लाभ कमाने के प्रयास हैं।


क्रूज बोट संचालन के लिए कैबिनेट मिनिस्टर के बेटे द्वारा टेंडर भरे जाने को लेकर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि अभी उन्हें इस विषय की पूरी जानकारी नहीं है उन्हें भी सोशल मीडिया के माध्यम से ही पता चला है लेकिन फिर भी उनका यह स्पष्ट मानना है कि इसमें गलत क्या है,किसी बड़े व्यक्ति का बेटा होने से उनके अधिकार कम नहीं हो जाते हैं। उत्तराखंड को पर्यटन का हब बनाना है,टिहरी झील विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है और अगर कोई पर्यटन के माध्यम से उत्तराखंड का नाम रोशन करना चाहता है तो यह अच्छी बात है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

 

NewsGrid Desk

न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button