crimeउत्तराखंड

एक वर्ष से फरार जमीन सम्बन्धी धोखाधड़ी करने वाली 15,000 /- रु० की ईनामी अभियुक्ता गिरफ्तार

 

एक वर्ष से फरार जमीन सम्बन्धी धोखाधड़ी करने वाली 15,000 /- रु० की ईनामी अभियुक्ता गिरफ्तार

दिनांक 26-02-2022 को वादी लोकेश मंमगाईं पुत्र आर०एल० मंमगाई निवासी 27/24 करनपुर थाना डालनवाला जनपद देहरादून द्वारा तहरीर दी कि विपक्षी सुनील कोटनाला व उसकी पत्नी बाला कोटनाला द्वारा धोखे से वादी को जमीन दिलाने के नाम पर अनुबन्ध पत्र बनाकर 34 लाख 80 हजार रुपये में सौदा तय किया तथा 21 लाख 40 हजार रुपये वादी से ले लिये और वादी को जो जमीन दिखायी गयी वह जमीन विपक्षी के नाम पर नही थी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में मु0अ0सं0 68/ 2022 धारा 420 / 120बी भादवि बनाम सुनील कोटनाला व बाला कोटनाला पंजीकृत किया गया । विवेचना के दौरान जब अभियुक्त गण के प्रेमनगर में नहर वाली रोड पर स्थित घर पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगणों के विरूद्द मुकदमा पंजीकृत होने के पूर्व से ही उक्त पत्ते से फरार हो गये थे तथा उक्त पते का मकान भी अभियुक्तगणों द्वारा किसी अन्य को विक्रय कर दिया गया था । इसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियुक्तों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी गयी किन्तु अभियुक्तगणों के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी । इसके पश्चात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु मा० न्यायालय से अभियुक्तों का गिरफ्तारी वारण्ट जारी करवाया गया तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्तों के नाम पर 15,000 /- रु० का ईनाम घोषित किया गया । अभियुक्तगणों के लगातार करीब 01 वर्ष से फरार चलने पर श्री दलीप सिंह कुँवर पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून महोदय द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया जिस पर श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर महोदया तथा श्री आशीष भारद्वाज, क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के मार्गदर्शन में श्री प्रदीप सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेमनगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा अथक प्रयासों से इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस व साईबर नेटवर्क की मदद से दिनांक 23.12.2022 को अभियुक्त सुनील कोटनाला को गोवा से गिरफ्तार कर मा०न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका था इसके पश्चात अभियुक्ता बाला कोटनाला के सम्बन्ध में गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे जिस पर दिनांक 02.01.2023 को अभियुक्ता के अपने पति से मिलने हेतु जिला कारागार सुद्धोवाला देहरादून में आने की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई । इस पर थाना प्रेमनगर से पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02.01.2023 को मुकदमा उपरोक्त की वांछित व ईनामी अभियुक्ता बाला कोटनाला पत्नी सुनील कोटनाला निवासी फ्लैट न0–1, टावर न0 – 05, सेक्टर 110 नोएडा उ०प्र० उम्र 48 वर्ष को बालाजी मन्दिर के पास झाझरा देहरादून से गिरफ्तार किया गया । जिसको आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण : बाला कोटनाला पत्नी सुनील कोटनाला निवासी फ्लैट न0 – 1, टाव न0 – 05, सेक्टर 110 नोएडा उ0प्र0 उम्र 48 वर्ष

आपराधिक इतिहास :01 मु0अ0सं0 310/2021 धारा 420 / 406 / 120बी भादवि थाना पटेलनगर देहरादून 02 मु0अ0सं0 68/22 धारा 420 / 120बी भादवि थाना प्रेमनगर देहरादून ।

पुलिस टीम :01 : प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह बिष्ट थाना प्रेमनगर 02 : व0उ0नि0 प्रवीण पुण्डीर, थाना प्रेमनगर 03 : उ०नि० सन्दीप पंवार 04 : म0उ0नि0 निधि डबराल 05 : कानि0 1602 नितिन कुमार 06 : कानि0 किरन एसओजी देहरादून

NewsGrid Desk

न्यूज़ ग्रिड उत्तराखंड का एक प्रतिष्ठित व लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल है, हम महत्वपूर्ण खबरों के साथ साथ सरकार की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button