उत्तराखंडफीचर्ड न्यूज़
Trending
रिस्पना नदी उफान पर: देखें वीडियो
मंगलवार रात गरज के साथ हुई तेज बारिश की वजह से रिस्पना नदी का जलस्तर बढ़ा

देहरादून में मंगलवार रात से ही गरज के साथ तेज मूसलाधार बारिश हुई। लगातार हुई तेज बारिश से देहरादून के तमाम नदी नाले उफान पर आ गए। तेज बारिश की वजह से जहां एक और शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया वही नदी नालों के आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल रहा। लोग रात भर सो नहीं पाए व बार-बार नदी के जलस्तर को देखते रहे । तेज बारिश को देखते हुए अभिभावकों ने भी बच्चों के स्कूल की छुट्टी करा दी। लगातार हुई तेज बारिश की वजह से रिस्पना नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया। नदी के आसपास रहने वाले लोग घरों में पानी घुसने की दहशत से सतर्क रहें।
देखें वीडियो
*ऐसी होगी दून की मेट्रो नियो: देखें वीडियो*
*NewsGrid*